सीतामढ़ी.
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव–2025 को लेकर जिले में कानून-व्यवस्था एवं जनसुरक्षा को लेकर पुलिस की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. एसपी अमित रंजन के निर्देशानुसार जिलेभर में सघन गश्ती, वाहन जांच एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है. जिलांतर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों, चौक-चौराहों व संवेदनशील स्थानों पर सक्रिय रूप से तैनात हैं. अपराधियों व असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता के पालन एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न एसएसटी चेक पोस्टों व पॉइंट्स पर जिला पुलिस व सीएपीएफ बलों की पर्याप्त तैनाती की गई है. इसी क्रम में अंचल निरीक्षक, बेलसंड द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में ओडी, जांच, गश्ती दल एवं डायल–112 की सतर्कता का औचक निरीक्षण किया गया. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि शांति, सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखें. किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या जिला नियंत्रण कक्ष को दें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

