24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : पीएम इंटर्नशिप योजना करियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर

पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक उल्लेखनीय पहल है, जिसे भारत के युवाओं के लिए मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सीतामढ़ी. पीएम इंटर्नशिप योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक उल्लेखनीय पहल है, जिसे भारत के युवाओं के लिए मूल्यवान इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. कौशल विकास व रोजगार के लिए बड़े दृष्टिकोण का हिस्सा यह कार्यक्रम शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप की पेशकश करके अकादमिक शिक्षा व वास्तविक दुनिया के अनुभव के बीच खायी को पाटने का लक्ष्य रखता है. यह पहल न केवल इंटर्न को उनके क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभवन प्रदान करती है, बल्कि उन्हें सार्वजनिक क्षेत्र में सफल करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल और अंतर्दृष्टि से भी लैस करती है. उक्त बातें जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने जिले के युवा विद्यार्थियों को जानकारी देने के उद्श्य से कही है. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि पीएम इंटर्नशिप योजना एक कुशल, सशक्त और जानकार कार्यबल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो राष्ट्र की प्रगति में सार्थक योगदान दे सकता है. सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुभव के बीच की खायी को पाटकर यह योजना कल की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार कुशल युवाओं की नींव रख रही है. जो युवा भारत के विकास में योगदान देने और वास्तविक दुनिया का अनुभव प्राप्त करने के लिए इच्छुक हैं, उनके लिये पीएम इंटर्नशिप योजना करियर को आगे बढ़ाने का एक बेहतरीन अवसर हो सकती है.

शीर्ष कंपनियों में नौकरी चाहने वालों को सहयोग करना है योजना का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य शीर्ष कंपनियों में नौकरी चाहने वालों को वास्तविक जीवन का कार्य अनुभवन प्रदान करना है. इसके लिये योग्यता मापदंड आइटीआइ, मैट्रिकुलेशन, प्रासंगिक ट्रेड में आइटीआइ, इंटरमीडिएट एआइसीटीइ मान्यता प्राप्त डिप्लोमा व यूजीसी/एआइसीटीई मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नात्तक की डिग्री. आयु 21 से 24 वर्ष, (ओबीसी/एससी/एसटी के लिए छूट).

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पोर्टल (pminternship.mca.gov.in/login) युवाओं के साइन अप करने और अपनी प्रोफाइल बनाने के लिए खुला है. पंजीकरण के बाद ई-मेल या मोबाइल नंबर पर इंटर्नशिप के अवसरों के बारे में सूचनाएं मिलेंगी. इच्छुक बेरोजगार युवक/युवतियों जिला नियोजनालय, सीतामढ़ी के मोबाईल नंबर-6205807563 पर कार्यालय अवधि में संपर्क कर पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

आज टंडसपुर केवाइपी सेंटर पर लगेगा जॉब कैंप

जिला नियोजनालय के तत्वावधान में ट्रुनिक्स टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड केवाइपी सेंटर, टंडसपुर, फोरलाइन बरियारपुर, बथनाहा में आज एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि इस जॉब कैंप में चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा 50 रिक्तियों के विरुद्ध जॉब कैंप आयोजित किया गया है. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवकों से अपील है कि वे उक्त रोजगार शिविर में अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट व ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 11:00 बजे पूर्वाहन से 04:00 बजे अपराह्न तक भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें. पद का नाम – कस्टमर रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव, शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट, उम्र 18 से 28 वर्ष, वेतन 15000 इंसेंटिव इंक्लुडेड, मेडिकल, पीएफ, इंश्योरेंस, सिम व कॉमेंडेशन, कार्यक्षेत्र गृज जिला से 50-100 किमी के अंदर व कार्य फील्ड वर्क बताया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel