सीतामढ़ी. स्थानीय सदर अस्पताल में शनिवार को डॉ सुधा झा के नेतृत्व में विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर जल संरक्षण की आवश्यकता और उसके तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गयी. अस्पताल परिसर में वर्षा के पानी को एकत्रित करके उनका फूल-फुलवारी में उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. रैन वाटर हार्वेस्टिंग की उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की गयी. डीएस ने कहा कि आने वाले समय में जल के लिए ही विश्व युद्ध होने की संभावना है. पानी का बचाव ही हमारे भविष्य को संरक्षित कर सकता है. बाद में विश्व जल संरक्षण दिवस को लेकर स्वास्थ्य कर्मी ने शपथ ली. मौके पर अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा, मीना कुमा, सह मैट्रन सौरभ शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर गोविंद शर्मा, कुमकुम कुमारी, लीलावती कुमारी, राजबाला कुमारी, भगवान प्रजापति, कुसुम कुमारी, विक्की कुमारी, नलिन रंजन, राहुल दिवाकर, मनीषा कुमारी, आदित्य कुमार आदि ने जल संरक्षण को लेकर विशेष ध्यान रखने की शपथ ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

