10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, 18 से तीन-चार दिन बारिश की संभावना

पिछले करीब एक पखवारे से जिले के लोग उमस भरी गर्मी व शरीर को झुलवा देने वाली धूप से बेहाल हैं.

सीतामढ़ी. पिछले करीब एक पखवारे से जिले के लोग उमस भरी गर्मी व शरीर को झुलवा देने वाली धूप से बेहाल हैं. तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव जरूर जारी है, लेकिन पसीने से लोगों के शरीर नहीं सूख पा रहे हैं. धूप ऐसी निकल रही है कि दिन में करीब चार से पांच घंटे तक सड़कों पर निकलना मुश्किल हो रहा है. यही कारण है कि सुबह करीब 10.00 बजे से शाम करीब चार बजे तक सड़कों पर कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी रहती है. इक्के-दुक्के लोगों को घर से बाहर निकलना भी पड़ रहा है, तो थोड़ी-थोड़ी देर पर लोगों के गले सूख रहे हैं और लोगों को जूस, कोल्ड ड्रिंक व अन्य ठंडे पेय पदार्थ लेना पड़ रहा है. जारी भीषण गर्मी के कारण तमाम जीव परेशान नजर आ रहे हैं. वन क्षेत्र के सभी जलाशय सूख चुके हैं, या सूखने के कगार पर हैं, जिसके कारण पानी की तलाश में जंगली जानवर गांव के चापालक तक पहुंच जा रहे हैं. इस गर्मी से किसान से लेकर व्यवसायी, विद्यार्थी व यात्रियों समेत सभी वर्ग के लोग परेशान हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान करीब 37 डिग्री सेल्सियस रहा. बताया कि मौसम विभाग द्वारा आगामी 18 मई से तीन-चार दिन के लिये मौसम खराब होने व आंशिक रूप से बारिश का अनुमान जताया गया है. मौसम खराब होने व बारिश के कारण 18 मई से अधिकतम तापमान गिरकर 32 तक आ सकती है, जिसके बाद ही जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिल पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel