19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार अतीत के धरोहर के साथ वर्तमान का पथ प्रदर्शक: डीएम

विश्व के प्रथम लोकतंत्र, अहिंसा, सद्भाव, करुणा व प्रेम संदेश देने वाली ज्ञान व संघर्ष की भूमि बिहार के 113वें स्थापना दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया.

डुमरा. विश्व के प्रथम लोकतंत्र, अहिंसा, सद्भाव, करुणा व प्रेम संदेश देने वाली ज्ञान व संघर्ष की भूमि बिहार के 113वें स्थापना दिवस का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया. जिला मुख्यालय स्थित हवाईअड्डा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह का शुभारंभ डीएम रिची पांडेय, एसपी अमित रंजन, जिप अध्यक्ष अदिति कुमारी व डीडीसी मनन राम समेत अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएम ने जिलेवासियों को बिहार दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि बिहार अतीत की धरोहर के साथ वर्तमान का पथ प्रदर्शक भी है. हमारा राज्य बिहार नित्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर होता रहे. बिहार की धरती ज्ञान एवं मोक्ष की धरती है. यहां से ज्ञान का प्रकाश दुनिया भर में फैला. हमें बिहार को उसी गौरवशाली ऊंचाई तक पहुंचना है. उन्होंने प्रदेश की गौरवशाली विरासत व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में हो रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला. साथ ही कहा कि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर व इसके विकास में जनभागीदारी अहम भूमिका निभाती है. हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता व नवाचार के क्षेत्र में मिलकर कार्य करना होगा, ताकि बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सके.

सुबह प्रभात फेरी से हुआ कार्यक्रम का आगाज

मुख्य समारोह का आरंभ स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के साथ किया गया. वहीं प्रख्यात गायिका प्रियंका मिश्रा के द्वारा बिहार गीत की बेहतरीन प्रस्तुति की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों एवं शिक्षा विभाग के संगीत शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा गीत व नृत्य की आकर्षक एवं प्रभावशाली प्रस्तुति की गई. इस दौरान डीएम ने सभी अधिकारियो व आमलोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई. आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक स्टॉल लगाए गए थे, जिसका निरीक्षण डीएम व एसपी ने किया. बताते चले कि जिला मुख्यालय से इस कार्यक्रम का आगाज सुबह प्रभात फेरी के साथ हुआ. कमला बालिका उच्च विद्यालय से निकाली गई प्रभात फेरी को डीईओ प्रमोद कुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडे ने किया. वहीं मंच संचालन नवनीत कुमार ने किया. इस मौके पर अपर समाहर्ता संदीप कुमार, डीटीओ स्वप्निल व उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बिरजू दास समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel