31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से सीतामढ़ी होकर होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन

होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है.

सीतामढ़ी. होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों से कई होली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है. जिसमें दो स्पेशल ट्रेन सीतामढ़ी जंक्शन से होकर चलायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 04016/04015 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 04016 आनंद विहार-सीतामढ़ी फेस्टिवल स्पेशल 07, 11, 14 एवं 18 मार्च 2025 को आनंद विहार से 00.30 बजे खुलकर अगले दिन 02.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 08, 12, 15 एवं 19 मार्च 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 04012/0401 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज-गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते) गाड़ी संख्या 04012 दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल स्पेशल 04, 07, 11, 14 एवं 18 मार्च 2025 (मंगलवार एवं शुक्रवार) को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 05, 08, 12, 15 एवं 19 मार्च, 2025 (बुधवार एवं शनिवार) को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें