रीगा.
प्रखंड की बुलाकीपुर पंचायत के बुलाकीपुर गांव वार्ड नंबर 12 निवासी नथुनी राउत के 40 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार की मौत दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को हो गई. उमेश कुमार सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के पकड़ी परसा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. विद्यालय परिसर में ही हर्ट अटैक से उमेश कुमार की मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उमेश कुमार की तबीयत अचानक खराब होने की सूचना प्राप्त हुई. परिजन लोग विद्यालय पहुंचे, जहां उनकी मृत्यु हो गई थी. उमेश पत्नी, एक पुत्र एवं एक पुत्री नाबालिग अवस्था में छोड़कर दुनिया को अलविदा कह दिया. उमेश के निधन पर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन कुमार शाह, किसान मोर्चा के नेता पारसनाथ सिंह, शिक्षक सुभाष गुप्ता, शिक्षक सदन के अध्यक्ष रामकृपाल ठाकुर, प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश मंडल व राजेश राम आदि ने गहरी संवेदना प्रकट की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

