मेजरगंज. एसपी अमित रंजन ने रविवार को स्थानीय थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पूरे थाना परिसर के निरीक्षण के बाद एसपी ने आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी, आरटीआई पंजी, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी, वारंट, इश्तिहार, कुर्की सहित अन्य पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों की अद्यतन रखने का भी निर्देश दिया गया. थाना में नियमित रूप से नोटिस निर्गत कर क्रिमिनल परेड कराने एवं क्रिमिनल की उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही नये दागियों को चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिया. महिलाओं से संबंधित समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने तथा उनकी समस्याओं का निष्पादन करने का आदेश दिया. शराब तस्करी की सूचना संकलन कर शराब बिक्री पर अंकुश लगाने एवं शराब तस्करों, माफियाओं की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से नियमित रूप से वाहन चेकिंग के साथ चौकीदारों के माध्यम से सूचना संकलन कर थाना क्षेत्र के सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसपी ने निर्देश दिया कि थाने के सभी पुलिस अधिकारियों का नेम प्लेट टेबल पर होनी चाहिए तथा प्रत्येक पंचायतों के लिए अलग-अलग पुलिस अधिकारी को संबंधित पंचायत की जिम्मेदारी देंने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया, जिससे लोगों को सहूलियत मिले. इस दौरान अनुसंधानकर्ता की भी समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस मौके पर रीगा सर्किल इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष ललित कुमार, एसआइ शिवचंद्र यादव, राजीव रंजन, श्रीनिवास राम, विजय कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, वीणा कुमारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है