सीतामढ़ी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के स्तर से पैक्स चुनाव का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है. जिन पैक्सों को विघटित किया जा चुका या कार्यकाल समाप्त होने को है, का चुनाव होने वाला है. चुनाव को लेकर 26 दिसंबर 25 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है. अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का एकल पद होने के चलते इस पर आरक्षण लागू नहीं होगा. 12 सदस्यीय प्रबंधकारिणी समिति में अनु.जाति/जनजाति के लिए दो, पिछड़े वर्गों के लिए दो, अति पिछड़े वर्गों के लिए दो स्थान आरक्षित किए जायेंगे. आरक्षित सीटों की कुल संख्या प्रबंधकारिणी समिति के कुल सीटों के 50 प्रतिशत से अधिक नहीं होगी. अगर समिति में आरक्षित कोटियों के कोई सदस्य नहीं हैं, तो वह पद रिक्त रहेंगे. महिलाओं के लिए भी सीट आरक्षित किए जायेंगे. महिला सदस्य नहीं होने पर ये पद रिक्त रहेंगे.
मतदान का समय सुबह 7:00 बजे पूर्वाह्न 4:30 बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान के पश्चात उसी दिन अथवा अगले दिन मतगणना होगी. मतगणना, मतदान के दिन ही होती है, तो कोई वज्रगृह बनाने की आवश्यकता नहीं होगी. दूसरे दिन मतगणना होने पर वज्र गृह की स्थापना की जायेगी. 21 व 22 जनवरी को नामांकन पत्र भरा जायेगा. 24 से 27 को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 29 जनवरी को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे और उसी दिन चुनाव चिह्न का आवंटन होगा. छह फरवरी को मतदान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

