— विस चुनाव में कार्यकर्ताओं के समर्पण और नीतीश कुमार की उपलब्धियों की हुई है जीत
सीतामढ़ी.
जिला जदयू कार्यालय में शनिवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल भी थे. जिलाध्यक्ष कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर संगठन के कार्यकर्ताओं एवं जनता के प्रति आभार प्रकट किया. कुशवाहा ने कहा कि यह जीत संगठन के कार्यकर्ताओं का समर्पण एवं नीतीश सरकार की उपलब्धियों की जीत है. बैठक में 2026 में होने वाले तिरहुत स्नातक निर्वाचन का मतदाता बनाने को लेकर पंचायत एवं वार्ड स्तर पर सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का संकल्प लिया. यह भी संकल्प लिया गया कि जिस प्रकार हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत हुई है, उसी प्रकार विधान परिषद के चुनाव में भी तिरहुत समेत बिहार के सभी सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे. बैठक में जिला प्रवक्ता प्रो अमर सिंह, जिला मुख्यालय प्रभारी विजय कुमार पटेल, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान एवं शिवेंद्र चौधरी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बिकाऊ महतो, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पुष्पा देवी, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुबोध भगत, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जय नारायण महतो, रामबाबू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, बली अहमद खान, गोपी ठाकुर, नागेंद्र राय, राजेश दास, सत्येंद्र नारायण सिंह, विनोद पटेल, पूनम झा, सरिता कुमारी, आलोक रंजन पूर्व मुखिया, मो मुर्तुजा उप प्रमुख, पुपरी, सुजीत कुमार सिंह, मनोज झा व रामाशंकर राय समेत अन्य शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

