शिवहर: आगामी 10 मई को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष उदयवंत कुमार ने न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रधान जिला जज ने कहा कि 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कराने के लिए सुलहनीय सभी वादों को चिन्हित करने, पक्षकारों को नोटिस तामिला कराने और पक्षकारों को सुलह करने के संबंध में निर्देश दिये गये है. साथ ही बैठक में डीएलएसए शिवहर के द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोक अदालत का प्रचार- प्रसार करने को कहा गया.जिसमें सुलहनीय आपराधिक वाद, श्रम वाद, मोटर दुर्घटना दावा, बैंक ऋण वसूली, न्यायाधिकरण वाद, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण मामले, राजस्व आदि मामलों का निपटारा किया जाएगा. साथ ही सभी संबंधित विभागों, बैंकों और बैठक में आमजनों से आग्रह कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निपटारा कराने के लिए अपील किया गया है. मौके पर सिविल कोर्ट शिवहर के न्यायिक पदाधिकारी गण व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है