11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक का एडमिट कार्ड जारी, 20 जनवरी से प्रैक्टिकल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया, जिसे स्कूल के स्तर से डाउनलोड किया जायेगा.

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया, जिसे स्कूल के स्तर से डाउनलोड किया जायेगा. सभी स्कूलों में मैट्रिक की परीक्षा के तहत छात्र-छात्राओं को एडमिट कार्ड वितरित करने की तैयारी शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रायोगिक परीक्षा को लेकर भी तैयारी शुरू कर दिया गया है. बताते चले कि स्कूलों में मैट्रिक का प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए बोर्ड ने सभी एचएम को स्पष्ट निर्देश दिया है कि स्कूल स्तर पर विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन व सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित लिट्रेसी एक्टिविटी व प्रोजेक्ट वर्क एवं ऐच्छिक विषय व व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की प्रायोगिक परीक्षा का स्टैंडर्ड मार्क्सफ्वायल व अवार्डशीट डीईओ कार्यालय में 28 जनवरी तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे. बताते चले कि 17 फरवरी से आयोजित होने वाली मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष कुल 43 हजार 673 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे 19 हजार 945 छात्र व 23 हजार 782 छात्रा शामिल है. बॉक्स में – — 10 से 20 जनवरी तक इंटर की प्रायोगिक परीक्षा डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर 10 से 20 जनवरी तक स्कूलों में ही प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किये जायेंगे. बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों में ही प्रायोगिक परीक्षा आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्रायोगिक परीक्षा की सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. बताते चले कि इस वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 34859 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे 15758 छात्र व 19101 छात्रा शामिल है. इनमें 23150 कला, 10501 विज्ञान, 1189 वाणिज्य संकाय एवं 19 वोकेशनल के परीक्षार्थी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel