रुन्नीसैदपुर. प्रखंड क्षेत्र की माधौलशानी पंचायत अंतर्गत मधौल गांव स्थित महावीर मंदिर परिसर में महावीर पूजा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन हुआ. बताया गया कि इससे पूर्व विगत 29 मार्च से आयोजित नौ दिवसीय नवाह परायण यज्ञ की पूर्णाहुति मंगलवार को हुई. समिति के अध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष चैत रामनवमी के अवसर पर नवाह परायण यज्ञ एवं अंतिम दिन सामूहिक यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार का आयोजन होता है व रात्रि में भंडारा का आयोजन किया जाता है. इस बार पांच बरूआ का पंजीयन हुआ था, पर तीन बरुआ हीं उपस्थित हो सका, जिसका संस्कार संपन्न कराया गया. जिनका उपनयन संस्कार संपन्न हुआ है, उनमें प्रखंड क्षेत्र के गयघट गांव निवासी राहुल कुमार सिंह के पुत्र प्रतीक कुमार, प्रणीत कुमार व प्रणय कुमार शामिल है. मौके पर कृष्ण बहादुर सिंह, दयाशंकर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, धीरज कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, संजय झा जोतखी, रामपुकार सिंह, दयानंद सिंह, कमलेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह व गरीबन ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है