फोटो-46, रोते-बिलखते परिजन. — सदर डीएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर की मामले की जांच रीगा. थाना क्षेत्र के कपरौल गांव निवासी किशन कुमार की 26 वर्षीय पत्नी सुगंधा कुमारी का शव उसके कमरे में छत के पंखे से रस्सी के सहारे लटकी मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी रामकृष्णा पुलिस जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की प्राथमिक जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण का पता चलेगा. बताया गया कि सुगंधा कुमारी को एक पुत्री है. पुलिस ने सुगंधा की करीब नौ वर्षीया पुत्री से भी पूछताछ की. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद कपरौल गांव में ही परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार कर दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है. आवेदन और पुलिस की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

