सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड के पिपरा विशनपुर का सैकड़ों परिवार विकसित बिहार के नारों के बीच आज भी सड़क निर्माण का इंतजार कर रहा है. दअरसल, पिपरा विशनपुर से पिपरा खुर्द के बीच कोई संपर्क पथ नहीं है. आपातकालीन स्थिति में इस टोला में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाता है. पिपरा विशनपुर के निवासियों द्वारा पिपरा विशनपुर एवं पिपरा खुर्द के सीमान के सरकारी भूमि पर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. कांग्रेस पार्टी के न्याय चौपाल दौरान बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज के समक्ष स्थानीय लोगों ने सीमान को अतिक्रमण मुक्त करवा कर सड़क बनवाने की मांग रखी. मामले की गंभीरता को देखते हुए शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी रिची पांडेय से मिलकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सड़क बनवाने की मांग की. जिलाधिकारी ने सीओ से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश देने का आश्वासन दिया है. शम्स ने कहा कि पिपरा विशनपुर एवं पिपरा खुर्द के बीच सड़क नहीं होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड तक जाने का भी रास्ता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है