24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अचल अनुराग को बेला व मनोज को भिट्ठा थाने की कमान

नये थानेदार की पोस्टिंग की है. सुरसंड थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक अचल अनुराग को बेला का थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है.

सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने बेला व भिट्ठा थाने में नये थानेदार की पोस्टिंग की है. सुरसंड थाना में पोस्टेड पुलिस अवर निरीक्षक अचल अनुराग को बेला का थानाध्यक्ष प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, पुपरी में पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार को भिट्ठा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसको लेकर सूचना आदेश जारी किया गया है. मालूम हो कि कर्तव्यहीनता के आरोप में बेला थानाध्यक्ष रहे कुमार प्रभाकर व भिट्ठा थानाध्यक्ष रहे रविकांत कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद से वहां नये थानाध्यक्ष की तलाश थी. इसके अलावा बेहतर विधि-व्यवस्था बनाने को लेकर छह दारोगा व दो सहायक दारोगा(एएसआइ) का भी तबादला किया गया है. पुलिस कार्यालय से प्राप्त सूची के मुताबिक, महिंदवारा थाने में पदस्थापित पुअनि कुमार प्रभाकर को जिला आसूचना इकाई, पुअनि प्रीति कुमारी को सुरसंड थाना से डीसीआरबी शाखा, पुलिस कार्यालय, पुअनि प्रतिमा कुमारी को सीतामढ़ी नगर थाना अनुसंधान इकाई से महिला थाना अनुसंधान इकाई, पुअनि सोनी कुमारी को सीतामढ़ी नगर थाना अनुसंधान इकाई से सुरसंड थाना अनुसंधान इकाई, महिला हेल्प डेस्क, पुअनि बुद्धदेव पासवान को सुप्पी थाना अनुसंधान इकाई से इसी थाना में विधि-व्यवस्था ईकाई, पुअनि प्रेमशंकर पासवान को पुलिस केंद्र से यातायात थाना अनुसंधान इकाई, सपुअनि मुन्ना कुमार प्रसाद को सीतामढ़ी नगर थाना अनुसंधान इकाई से महिंदवारा थाना अनुसंधान इकाई एवं मदन कुमार को सुरसंड थाना से महिंदवारा थाना अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है. उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने पास लंबित कांडों का प्रभार सौंपते हुए अपने नव प्रतिनियुक्त थाना व प्रतिष्ठान में योगदान देना सुनिश्चित करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel