रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत के मननपुर में अज्ञात चोरों के द्वारा बीते रविवार की रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार चोरों के द्वारा करीब आधा दर्जन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की असफल कोशिश की गयी. चोरी को लेकर गृहस्वामी रामबल्लभ साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि घर के ट्रंक, पेटी-बक्से का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने विगत रविवार की मध्य रात्रि को सोने चांदी के करीब 4.53 लाख मूल्य के आभूषण के अलावा कपड़ा व अन्य सामान की चोरी कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

