सीतामढ़ी. जिले के सोनबरसा प्रखंड के कचोर पंचायत के चर्चित मुखिया मुन्ना मिश्रा की हत्या में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. हत्याकांड में शामिल कुख्यात रवि बैठा को एसपी की डीआईयू टीम ने दबोच लिया है. बताया गया है कि एसपी की डीआईयू टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव के समीप से उसकी गिरफ्तारी में सफलता मिली है. रवि बैठा बेलसंड थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के वार्ड 12 निवासी किसनंदन बैठा का पुत्र है. रवि बैठा मुन्ना मिश्रा हत्याकांड के अलावा कई कांडों में वांछित था. पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. इसकी पुष्टी एसपी अमित रंजन ने की है। उन्होंने बताया कि मुन्ना मिश्रा हत्याकांड के जांच के दौरान पुलिस को रवि बैठा की संलिप्तता सामने आयी थी. इसके अलावे भी रवि बैठा कई कांडों में वांछित था. पुलिस उसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. मालूम हो कि 20 नंवबर की शाम पत्नी व चचेरे भाई के साथ क्रेटा कार से सीतामढ़ी शहर स्थित डेरा पर जा रहे कचोर पंचायत के मुखिया मुन्ना मिश्रा की गाड़ी को रास्ते में 15-20 की संख्या में बदमाशों ने घेरकर अंधाधुंध फायरिंग कर जख्मी कर दिया था. जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचे मुखिया को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

