26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: दलितों व पिछड़ों की आवाज दबाना चाहती है सरकार : मेवानी

गुरुवार को रीगा इमली बाजार चौक पर कांग्रेस की ओर से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सीतामढ़ी. गुरुवार को रीगा इमली बाजार चौक पर कांग्रेस की ओर से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नु सिंह ने किया. कार्यक्रम में गुजरात प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विधायक जिग्नेश मेवानी का भव्य स्वागत किया गया. पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने उन्हें अंग वस्त्र व जानकी उद्धव झांकी प्रतीक चिन्ह भेंट किया. संवाद की शुरुआत में पहलगाम में मारे गए भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. मेवानी ने कहा कि राहुल गांधी के आह्वान पर प्रदेश के 75 विधानसभा में आज संवाद हो रहा है. मिथिला की धरती दरभंगा के अंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करने, जब राहुल गांधी पहुंचे तो बिहार सरकार उनको मिलने की इजाजत नहीं दिया. जनता जानना चाहती है कि दलित युवाओं से राहुल गांधी को मिलने से क्यों रोका गया? दलित व पिछड़ों की आवाज को मोदी नीतीश सरकार दबाना चाहती है. संविधान में दलित, पिछडे समुदाय को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण का प्रावधान है, किंतु बिहार के 90 प्रतिशत निजी कॉलेज और कंपनी में य़ह लागू नहीं है. संवाद के उपरांत चौक पर पूर्व विधायक टुन्ना के निजी कोष से निर्मित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. मंच संचालन बैरगनिया प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान ने किया. जबकि कांग्रेस जिलाध्यक्ष रकटू प्रसाद ने स्वागत भाषण दिया. इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला प्रभारी सुजान मीणा, महेंद्र सिंह, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ राजीव कुमार काजू, रितेश रमन सिंह, डॉ मुरारी, शंभू पासवान, संजय बिररख, प्रमोद नील, लीगल सेल अध्यक्ष विकास झा, शंभू शंकर भोला, विजय सिंह राठौर, रामा पासवान, जगदीश रमन, उमेश पटेल, मनोहर पटेल, सुशील पासवान, जगदीश दास समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel