14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक की ठोकर से गणेशपुर के गुड्डु की मौत

थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी गुड्डू यादव के करीब 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार की गुरुवार की देर रात बाइक की ठोकर से मौत हो गयी.

रीगा. थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव निवासी गुड्डू यादव के करीब 20 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार की गुरुवार की देर रात बाइक की ठोकर से मौत हो गयी. घटना रीगा-सुप्पी पथ में गणेशपुर गांव की है, जब आलोक कुमार खाना खाकर सड़क पर टहल रहा था. इसी बीच मोहनी मंडल निवासी अंकित कुमार अपने घर से रीगा की ओर बाइक से लौट रहा था. इसी क्रम में घटना घटी. अंकित कुमार का रीगा मिल चौक पर मोबाइल की दुकान है. बुरी तरह से जख्मी हो गया. वहीं, बाइक सवार अंकित भी जख्मी हो गया. आलोक को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, घायल बाइक सवार अंकित कुमार का इलाज सीतामढ़ी शहर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा है. घटना की सूचना पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने रीगा-सुप्पी पथ को सुबह से ही जाम कर दिया. जाम स्थल पर प्रभारी थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि रामाशंकर यादव, मुखिया कामेश नंदन सिंह, सरपंच संतोष पांडेय, चंद्रमोहन यादव व निलेश झा के द्वारा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. तब जाकर सड़क से जाम हटा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की दिशा में हर संभव कोशिश की जायेगी. इस दौरान करीब दो घंटे तक सुप्पी-रीगा पथ जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel