एक ही परिवार के चार सदस्यों को किया जख्मी 10 नामजद
पुपरी. थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव निवासी मो आसिफ हुसैन के आवेदन पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी मो अशफाक अंसारी, मो नौशाद अंसारी, मो दिल हुसैन अंसारी, इजराजुल अंसारी, अनीस अंसारी समेत 10 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद पर राॅड, लाठी, डंडा आदि से मारपीट कर पत्नी, भाई, मां, स्वयं को जख्मी कर देने समेत अन्य आरोप लगाया गया है.
ई रिक्शा ऑटो एजेंसी से कई सामान की चोरी, प्राथमिकी
पुपरी. बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी व झझिहट चौक के समीप ई रिक्शा आंचल ऑटो एजेंसी के संचालक मो अली नदवी के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें कहा गया है कि 29 मार्च की रात्रि करीब एक बजे पुत्र के मोबाइल पर पुपरी थाना द्वारा सूचना दिया गया कि आपके उक्त एजेंसी पर चोरी हो गया है. हम लोग रात में अपने घर से एजेंसी पर आए तो देखा कि मेरे एजेंसी से 12 पीस बैटरी, छह पीस मोटर व कंट्रोलर आदि सामान की चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. चोर उजाला कलर के स्कॉर्पियो से आए थे. हम लोग उक्त गाड़ी का पीछा आवापुर तक की है. लेकिन चोर गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. लगभग दो लाख संपत्ति मूल्य की उक्त सामग्री की चोरी कर ली गयी है.
चोरी के ट्रक के साथ गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पुपरी. नगर स्थित स्टेशन चौक के निकट से संदिग्ध चार व्यक्ति को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ के बाद चोरी के एक ट्रक को जब्त करने के मामले में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के असमानपुर निवासी अजय बैठ के पुत्र आशीष कुमार, सर्वेश सहनी के पुत्र आशीष कुमार, महेंद्र सहनी के पुत्र ललन कुमार व भनस निवासी संजय सहनी के पुत्र राजीव कुमार को नामजद बनाया गया है. इस संबंध में पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के क्रम में ट्रक चोरी कर लेने का मामला सामने आया है. पुलिस ट्रक को जब्त कर गिरफ्तार सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है