रीगा. स्थानीय भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया. बताया गया है कि उपाध्यक्ष के पद पर राम सजीवन सिंह, ललिता देवी, अभिषेक कुमार, कुनकुन मांझी, चंदन कुमार, रूपम कुमारी, महामंत्री के पद पर अजीत कुमार भंडारी, रमाकांत मिश्र, मंत्री के पद पर राजू कुमार, राम विनय महतो, कंचन कुमारी, रवि शंकर कुमार, बृजेश कुमार, राम निहोरा यादव एवं कोषाध्यक्ष के पद पर धर्मेंद्र यादव का मनोनयन किया है. साथ ही सभी पदाधिकारियों से संगठन विस्तार की दिशा में कार्य करने का निर्देश भी दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है