20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : सूमो ईंट उद्योग से रायबरेली का मजदूर गायब, ऑनर समेत कई पर प्राथमिकी दर्ज

सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप संचालित सूमो ईंट उद्योग में कार्यरत मजदूर के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है.

बथनाहा. सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप संचालित सूमो ईंट उद्योग में कार्यरत मजदूर के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरबक्सगंज निवासी गायब मजदूर की मां गंगावती देवी द्वारा स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें चिमनी मालिक विजय कुमार, उसमें कार्यरत मुंशी व चालक समेत अन्य को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया है कि मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर चिमनी मालिक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर शव को गायब कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. घटना बीते 17 अप्रैल की बतायी गयी है.

–17 अप्रैल से स्वीच ऑफ है मजदूर का मोबाइल

अबतक के अनुसंधान में मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र चार माह पूर्व से उक्त चिमनी पर ईंट पकाई का काम कर रहा था. इस दौरान किसी कारण से काफी मात्रा में ईंटें खराब हो गयी थीं, जिसको लेकर 17 अप्रैल को चिमनी मालिक विजय कुमार द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर मजदूर को फटकार लगायी थी. तबसे मजदूर जितेंद्र का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ है. आरोपितों की गिरफ्तारी बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही है.

— कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, सहियारा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel