बैरगनिया. बैंकिंग सेवा व वित्तीय साक्षरता को स्थानीय सीतामढ़ी सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक, बैरगनिया के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड के बेलगंज पैक्स गोदाम पर नाबार्ड के डीडीएम सतीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि व डीडीएम ने कहा कि बैंकिंग सेवा में पूर्ण सतर्कता बरतने की जरूरत है. बैंक कर्मी या कोई अन्य व्यक्ति ओटीपी या पासवर्ड की मांग करता हो तो कतई नहीं दे और इसकी त्वरित सूचना अपने बैंक प्रबंधक एवं पुलिस को दें. शाखा प्रबंधक जोहैल अख्तर ने बैंक की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जागरूक किया. कहा कि शीघ्र ही बैंक और पैक्स को जोड़कर बैंकिंग के लिए डीएमए चालू किया जाना है. इसके चालू होने के बाद ग्रामीण किसान व खाताधारकों को बैंक आने की जरूरत नहीं होगी. उनका सारा काम पैक्स पर ही होने लगेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार झा, प्रबंधक संजय ठाकुर, बैंक कर्मी दीपू कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है