14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : धान खरीद को ले निबंधन के प्रति किसान गंभीर नहीं

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकारी स्तर पर धान की बिक्री के प्रति किसान उत्साहित नहीं दिख रहे हैं.

— अबतक मात्र 76 किसान करा सके है निबंधन

— आठ प्रखंडों के एक भी किसान निबंधित नहीं

सीतामढ़ी.

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में सरकारी स्तर पर धान की बिक्री के प्रति किसान उत्साहित नहीं दिख रहे है. दरअसल, पैक्स व व्यापार मंडल में धान की बिक्री वही किसान कर सकते है, जो कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित होंगे. उक्त निबंधन को लेकर किसान सुस्त है. कारण कि पूरे जिले के अबतक मात्र 76 किसान ही निबंधन करा सके है. कई प्रखंडों से तो एक भी किसान का निबंधन नहीं है. इसे लेकर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी बीसीओ को निर्देशित किया है.

— एक नवंबर से होनी है धान खरीद

पत्र में डीसीओ ने कहा है कि एक नवंबर से धान की खरीद होनी है. इसके लिए पोर्टल पर किसानों को निबंधन कराना है. 16 सितंबर से ही निबंधन शुरू है. 15 अक्तूबर तक मात्र 76 किसान निबंधन करा सके है. इनमें 41 रैयत एवं 35 गैर रैयत किसान है. उन्होंने लिखा है कि पिछले वर्ष कुल निबंधित किसान 18448 थे. बैरगनिया, बथनाहा, डुमरा, सोनबरसा व परिहार प्रखंड के एक-एक किसान निबंधन कराए है, तो बेलसंड के 34, रुन्नीसैदपुर के 12, पुपरी व रीगा के सात-सात, सुप्पी के छह व सुरसंड प्रखंड के 11 का निबंधन हुआ है. इधर, शेष प्रखंडों के एक भी किसान धान की बिक्री के लिए निबंधन कराने को आगे नहीं आए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel