— निर्धारित अवधि में नहीं निबटे थे कई मामले
— एडीएम ने बथनाहा अंचल का किया निरीक्षण
सीतामढ़ी.
एडीएम संजीव कुमार ने अंचल कार्यालय, बथनाहा का निरीक्षण कर सीओ व राजस्व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है. खास कर दाखिल खारिज व परिमार्जन के मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के दौरान एडीएम ने सीओ व राजस्व अधिकारी को हल्का का नियमित निरीक्षण करने एवं राजस्व कर्मी व अमीन के साथ नियमित साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में एडीएम कुमार ने दाखिल – ख़ारिज़ के मामलों की समीक्षा की. पाया कि 120 दिनों से अधिक अवधि तक लंबित कुल 31 वाद, तो 75 दिनों से अधिक तक लंबित वाद 33 है. सीओ को एक सप्ताह के अंदर उक्त 64 मामलों का निष्पादन कराने का टास्क सौंपा है. उक्त 64 मामलों में एक भी केस कमलदह, डायन छपरा, तुरकौलिया, पंथपाकर, मझौलिया, सिंगरहिया व हरनहिया पंचायत का नहीं है.— दाखिल खारिज के 1418 नये मामले
एडीएम ने पाया कि दाखिल खारिज के 1418 नए मामलों में से 209 सीओ के लॉगिन पर लंबित है, तो आरओ के यहां 67 केस पड़ा हुआ है. दोनों अफसरों को तीन दिनों के अंदर उक्त लंबित मामलों का निदान करने को कहा गया है. बताया गया है कि कमलदह पंचायत का 39, डायन छपरा का 54, तुरकौलिया का 37, दिग्घी का 96, नरहा का 46, पंथपाकर का 98, बखरी का 108, बथनाहा पूर्वी एवं पश्चिमी का 141 बैरहा बराही का 111, मझौलिया का 40, मटियार कला का 36, महुआवा का 30, मौदह का 68, रनौली का 86, रुपौली रुपहरा का 71, शाहपुर शीतलपट्टी का 132, सहियारा का 83, सिंगरहिया का 48, हरनहिया का 36 व हरपुर भलहा का 58 केस लंबित है. परिमार्जन के 176 मामलों का भी शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

