23.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपूर्ति विभाग की की समीक्षा बैठक में बोले डीएम, राशन कार्ड में लंबित आवेदनों को समय सीमा में करें निष्पादित

समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई.

डुमरा.

समाहरणालय के सभागार में आपूर्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शनिवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ खाद्यान्न वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, राशन कार्ड अद्यतन एवं जनवितरण प्रणाली की पारदर्शिता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

–परिहार व रीगा में सबसे अधिक मामले लंबित

डीएम ने सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि राशन वितरण में पारदर्शिता बनाए रखते हुए पात्र लाभुकों को समय पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि जनवितरण प्रणाली में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान डीएम ने राशन कार्ड में लंबित आवेदनों की त्वरित जांच कर समय-सीमा में निष्पादन करने का निर्देश दिया. लंबित राशन कार्ड के निष्पादन की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि परिहार एवं रीगा में सबसे अधिक राशन कार्ड के आवेदन लंबित हैं. जिलाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति अधिकारी परिहार एवं रीगा का वेतन स्थगित करने तथा स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. उक्त दोनों प्रखंडों में राशन कार्ड से संबंधित लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर डीएम द्वारा संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई एवं उनके द्वारा हिदायत दी गई कि अपने कार्य शैली में सुधार लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहे.

–लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा नही हो

बैठक में सस्पेक्टेड राशन कार्ड का सत्यापन एवं उसके निष्पादन को लेकर आवश्यक निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए. जिला आपूर्ति अधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि आपूर्ति विभाग से संबंधित कार्यों के निष्पादन में पूरी पारदर्शिता बरते. साथ ही नियमित रूप से फील्ड विजिट करते हुए जांच करना भी सुनिश्चित किया जाए. डीएम ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाई जाए और लाभुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. कहा कि जनता की शिकायतों के त्वरित निपटारे की दिशा में प्रभावी कदम उठाएं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एसडीओ व सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

Amitabh kumar

Sitamarhi (bihar)

mo- 9430018711 One attachment

• Scanned by Gmail

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel