पुपरी. नगर स्थित वैश्य अतिथि भवन में रविवार को वैश्य अतिथि भवन के सदस्यों की आमसभा अध्यक्ष विजय प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. संचालन सचिन गौरव ने किया. इस दौरान आय- व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने के साथ हीं वैश्य अतिथि भवन में बचे हुए कार्य को जितना जल्द हो सके पूरा करने की बात कही गई. मौके पर उपसभापति जय प्रकाश उर्फ जय किशोर, सचिव कामेश्वर जायसवाल, कोषाध्यक्ष केदार प्रसाद, उमाशंकर चौधरी, अमरनाथ स्वकार्य, रघुनाथ प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, दिनेश भारती, अमीरी लाल प्रसाद, दीपू कुमार, परमानंद चौधरी, सुभाष गुप्ता, संदीप प्रसाद, सीता प्रसाद व मनोज चौधरी समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है