10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की कार्यशाला में बूथ सशक्तिकरण पर बल

प्रखंड के मोरसंड गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई.

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड के मोरसंड गांव स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. कार्यक्रम की शुरूआत डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन व वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ. मुख्य अतिथि सह पार्टी के प्रदेश महामंत्री संतोष रंजन व जिला प्रभारी संजीव पांडेय ने पार्टी के बूथ जीतो, चुनाव जीतो अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए बूथ सशक्तिकरण पर बल दिया. बताया कि पन्ना प्रमुख बूथ कमेटीवार पंचायत अध्यक्ष की कार्यशाला 26 से 30 जुलाई तक विधानसभा के सभी पंचायतों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पन्ना प्रमुख, बूथ कमेटी के सदस्य व पंचायत अध्यक्ष शामिल होंगे. मौके पर विधानसभा प्रभारी अरुण कुमार गोप, विधानसभा संयोजक मनोज कुमार सिंह, रुन्नीसैदपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, गाढ़ा मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, रुन्नीसैदपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, कोआही मंडल अध्यक्ष कामेश्वर राय, प्रदेश आईटी सेल के राधारमण सिंह, पार्टी नेता युगल किशोर गुप्ता, मोहन कुमार, अनीता सिंह, राम दिनेश पंडित, बंशीधर झा, अंबुज कुमार, अरविंद गुप्ता, काजल वर्मा, दिनेश प्रसाद यादव, ललन कुमार, जयनारायण प्रसाद, अमित कुमार, सौरभ कुमार, नवीन ठाकुर, प्रेम कुमार व दिनेश प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel