सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत मेघपुर गांव से पूरब सिंगराही पोखर के समीप जंपर छुड़ाने के दौरान करंट लगने से विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा अनुबंधित एक बिजली मिस्त्री की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक जिबछ साह (25 वर्ष) मेघपुर बड़ा वार्ड संख्या 11 निवासी सिकिन्दर साह का पुत्र था. हालांकि घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी. परिजन के क्रंदन से पूरा सीएचसी परिसर गमगीन हो गया. जवान पुत्र की मौत से माता-पिता बदहवास थे. सूचना मिलते ही बीडीओ कृष्णा राम, सीओ संजय कुमार, सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ सीएचसी पहुंचे. मृतक के परिजन दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर रहे थे. काफी देर तक मान मनौवल के बाद बीडीओ, सीओ व विद्युत विभाग के प्रतिनिधि द्वारा मृतक के परिजन को बिजली विभाग व श्रम संसाधन विभाग से मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर राजी हुए. तत्पश्चात पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने बताया कि मृतक मधवापुर फीडर में मेघपुर गांव के समीप पोल पर चढ़कर जम्पर छुड़ा रहा था. पोल पर चढ़ने से पूर्व लाइन ब्रेकडाउन था. ब्रेकडाउन के बावजूद वह पोल पर चढ़ने से पूर्व शट डाउन लिया था. पर, जैसे ही वह पोल पर चढ़कर जंपर छुड़ाने लगा कि अचानक बिजली आ गयी और 11 हजार तार में उसका हाथ सटा रह गया. थोड़ी देर बाद वह पोल से नीचे गिर गया व उसकी मौत हो गयी. उसका हाथ बुरी तरह से झुलस गया था. परिजन का आरोप है कि काम करने के दौरान उसके साथ दो और मानव बल नीचे खड़ा था. जो घटना के बाद उसे छोड़कर वहां से फरार हो गया. मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. दोनों छोटा भाई नाबालिग है. एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है. मृतक की शादी नेपाल के महोत्तरी जिले के जलेश्वर थानांतर्गत बदिया बनचौरी गांव में तय हुई थी. बीते सोमवार को उसका फलदान (छेका) भी हुआ था.
डी मानव बल के पद पर कार्यरत था मृतक
परिजन द्वारा प्राप्त कराए गए मृतक के परिचय-पत्र के अनुसार वह डी मानव बल के पद पर कार्यरत था. स्थानीय जेइ के हस्ताक्षर से 14 सितंबर 2022 को निर्गत किए गए परिचय-पत्र में मृतक का ब्लड ग्रुप समेत सारा डिटेल्स अंकित है. साथ ही नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड गवर्नमेंट ऑफ बिहार का लोगो भी अंकित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

