— डीएम खुद किए है कंबल के नमूना का चयन
— 18.80 लाख के खरीद किए जाएंगे कंबल
सीतामढ़ी.
ठंड अपना असर दिखाने लगा है. वह दिन दूर नहीं जब रात की तरह दिन में ठंड का असर झेलने पर मजबूर होना पड़ेगा. कड़ाके की ठंड पड़ने पर उन लोगों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ती है, जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर होते है. ऐसे गरीब लोग गर्म कपड़े नहीं खरीद पाते है. ठंड लगने से गरीबों में से कुछ लोगों की मौत की भी खबरें आती है. जिला प्रशासन के स्तर से हर वर्ष गरीबों, भिक्षुओं व आर्थिक रूप से तंगहाल लोगों को चिन्हित कर उन्हें कंबल दिए जाते है.— इन बार मिलेगा बेहतर कंबल
बताया गया है कि पूर्व के वर्षों में सरकार का पैसा भी खर्च होता था, पर गरीबों को बेहतर कंबल नसीब नहीं हो पाता था. यानी कंबल वितरण की योजना से गरीब से अधिक आपूर्तिकर्ता लाभांवित होते थे. इस वर्ष का हाल कुछ अलग है. बताया गया है, डीएम रिची पांडेय ने इस बार खुद बाजार से कंबल का नमूना मंगवाकर उसका मुआयना किया है और उसी नमूने के तरह ही कंबल की खरीद करने का निर्देश दिया है. बहरहाल, इस बार गरीबों को अन्य वर्षों की अपेक्षा बेहतर कंबल मिलेगा.— चार दिसंबर को खुलेगा टेंडर
विभागीय सूत्रों ने बताया कि कंबल की खरीद के लिए टेंडर निकाला गया है. चार दिसंबर को 12:15 बजे तक निविदा स्वीकार कर उसी दिन 02:15 बजे टेंडर को खोला जायेगा. निविदा में स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रत्येक कंबल का वजन 2 किलो 200 ग्राम होना चाहिए. कंबल ऊनी का होना आवश्यक बताया गया है. यानी 100 फीसदी ऊनी एवं उसे चेक रंगीन होना चाहिए. कंबल मद में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को 18.80 लाख का आवंटन मिला हुआ है. बताया गया है कि एक कंबल 500 से 550 रूपये तक का होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

