सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा उत्तर बिहार के अध्यक्ष डॉ आनंद किशोर, जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी तथा महासचिव संजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को डीएम को मेल भेजकर खरीफ के बाद पुन: बडी प्राकृतिक आपदा से गेंहूं, दलहन, मक्का, आम तथा लीची फसल की बडी क्षति को किसान-मजदूरों को शीघ्र फसल क्षति अनुदान दिलाने की मांग की है. मेल की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी है. कहा है कि लगातार प्राकृतिक आपदा झेल रहे किसानों को सरकार आर्थिक सहयोग नही देगी तो किसान-मजदूर खेती छोडने को विवश होंगे. खरीफ फसल की बर्बादी का भी अभी तक कोई सहायता सरकार किसानों को नही दे सकी है. तीन दिनों से संपूर्ण जिले में जारी वर्षा, आंधी कहीं-कहीं ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में तैयार गेंहूं, दलहन, मक्का, आम तथा लीची की फसलें बर्बाद हो गयी है. इस आपदा से किसान काफी मर्माहत हैं. अभी भी वर्षा जारी है. इससे संपूर्ण फसलों की बर्बादी तय है. पानी बर्दाश्त नही करने वाली गेंहू तथा दलहन फसल की तो शत-प्रतिशत बर्बादी होगी. इससे पूर्व खरीफ फसल जब तैयार हो रहा था वर्षा, बाढ तथा तटबंध टूटने से सभी फसलें बर्बाद हो गयी थी. किसान-मजदूरों को गेंहू, दलहन तिलहन से बड़ी उम्मीद थी वह भी जाती रही. आम तथा लीची फसल को आंधी से क्षति हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है