रीगा. प्रगतिशील किसान फाउंडेशन के चेयरमैन सत्य नारायण सिंह द्वारा रीगा चीनी मिल के मजदूरों को पीएफ, ओवर टाइम, अन्य बकाया भुगतान, पुनर्नियुक्ति, न्यूनतम मजदूरी एवं अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर बिहार सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए आगामी 18 अगस्त से पुनौरा थाना क्षेत्र के मनियारी पोखर पर अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया जाएगा. सिंह का कहना है कि चीनी मिल मजदूरों के हक व अधिकार के लिए चीनी मिल मजदूर सभा द्वारा कई बार लिखित शिकायत श्रम विभाग पटना, मुख्यमंत्री, डीएम व श्रम अधीक्षक से की गई, पर विभाग द्वारा कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जा रहा है. इसको लेकर आमरण अनशन निर्धारित तिथि से शुरू की जाएगी. रीगा चीनी मिल मजदूर सभा के अध्यक्ष रामबाबू राय व अशोक सिंह समेत मौजूद मजदूरों ने कहा कि सभी मजदूर अपना सारा जीवन चीनी मिल में व्यतीत कर दिया, पर पुराने प्रबंधन द्वारा उनलोगों को पीएफ, ओवर टाइम, ग्रेच्युटी व अन्य बकाए का भुगतान नहीं किया गया. मिल के पुराने एवं नया प्रबंधन द्वारा बिना बकाया भुगतान दिए पुलिस प्रशासन को मेल में लेकर जबरन क्वार्टर खाली कराया जा रहा है. सभी मजदूरों को एक ही तिथि को सेवानिवृत कर दिया गया है. जबकि कितने मजदूर का नौकरी अब भी बचा हुआ था. चीनी मिल का नया प्रबंधन द्वारा कर्नाटक से मजदूर मंगवाया जा रहा है और अधिकारी अपने सगे- संबंधी को नियुक्त कर रहे है. स्थानीय मजदूर बेरोजगारी में जी रहा हैं. मौके पर फाउंडेशन के सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावे कृष्ण कुमार पूर्वे, राजकुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरेश सिंह, गौतम कुमार व जयनारायण साह समेत अन्य मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

