रौतहट(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर चल रहे दसवीं के लिए एसएलसी वार्षिक परीक्षा 2081 के दौरान शुक्रवार को विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 340 मोबाइल व दो स्मार्ट वाच को जब्त करते हुए अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले दो निरीक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है. पुलिस प्रवक्ता सह सूचना अधिकारी दीपक कुमार राय ने बताया कि रौतहट जिले में संचालित हो रहे परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा साथ में छुपाकर मोबाइल, स्मार्ट वॉच इत्यादि ले गए थे तथा उसके माध्यम से परीक्षा में नकल कर रहे थे. पर्यवेक्षकों द्वारा चेक जांच करने के दौरान परीक्षार्थियों के पास से 340 मोबाइल तथा दो स्मार्ट वाच को जब्त किया गया है. इसके साथ ही कर्तव्यहीनता के आरोप में दो पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है