21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : समय सीमा के अंदर अनुमंडलीय अस्पताल का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एसडीओ गौरव कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी वहां पहुंचे.

पुपरी.

निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को एसडीओ गौरव कुमार व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी वहां पहुंचे. एसडीओ ने कहा कि अस्पताल निर्माण कार्य पूरा करने का समय 14 माह है. लेकिन ऐसा प्रयास है कि 10 से 12 माह के अंदर ही अस्पताल का निर्माण पूरा हो जाए. अनुमंडलीय अस्पताल का चालू होना व्यापक जनहित में है. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संस्थान होगा. अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्य में हरसंभव प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया. निर्माण कार्य करा रही एजेंसी के प्रबंधक को कहा कि कोई भी समस्या आने पर तत्काल मोबाइल पर मुझसे संपर्क करें. एसडीएम ने निर्माणाधीन अस्पताल की प्रगति का जायजा लिया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि काम निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा हो रहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने भविष्य में अस्पताल में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं, जैसे कि ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर और पैथोलॉजी लैब जैसी कक्ष निरीक्षण किया. एसडीएम ने एजेंसी के कर्मी को गुणवत्ता में किसी तरह के कटौती नहीं करने का निर्देश दिया. मौके पर निर्भय सिंह, मो शाकिर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel