रीगा.
प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष अनूठा लाल पंडित के आकस्मिक निधन पर महागठबंधन की ओर से स्थानीय किसान भवन में शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन राजद के जिला उपाध्यक्ष डॉ मंसूर आलम की अध्यक्षता में हुई. अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर आलम ने कहा कि अनूठा लाल पंडित हमेशा धर्मनिरपेक्ष एवं सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम किया. श्री पंडित के कार्यकाल में संगठन को काफी मजबूती मिली. राजद के निर्माण कार्य से लेकर अंतिम घड़ी तक उन्होंने पद की गरिमा ईमानदारी पूर्वक निर्वहन किया. उनके निधन से पार्टी को जो क्षति हुई है उसकी भरपायी संभव नहीं है. राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने अंनूठा लाल पंडित को निष्ठावान कार्यकर्ता बताया. सीपीएम के विश्वनाथ बुंदेला ने भी अनूठा लाल को संघर्ष पुरुष की संज्ञा दी. शोकसभा में त्रिलोकी दास, कृष्णनंदन यादव, राम विवेक सिंह, जय किशोर यादव, पिंटू कुमार गुप्ता, सत्यनारायण यादव, राजकुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे. अंत में सबों ने दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

