सीतामढ़ी. विधि-व्यवस्था समेत अन्य गैर कानूनी काम को रोकने के लिए शनिवार की सुबह सदर डीएसपी वन रामकृष्णा के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने आवासीय होटलों का औचक निरीक्षण किया. हालांकि सुबह-सुबह पुलिस वालों को देखकर होटल संचालक अचंभित रह गये. इस दौरान सदर डीएसपी ने सबसे पहले होटल के रजिस्टर की जांच की. फिर अन्य बिंदुओं पर जांच-पड़ताल करने के बाद होटल संचालकों को स्पष्ट तौर पर कहा कि नियमानुकूल होटल का संचालन करें. किसी प्रकार की अनियमितता मिलने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि खासतौर पर विदेशी नागरिकों को कमरा देने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचना और संबंधित फार्म भरकर दें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर होटल सील करने तक की कार्रवाई हो सकती है. इसी प्रकार उन्होंने यह भी कहा कि कमरा देने के बाद ठहरने वाले किसी व्यक्ति की संदेहास्पद गतिविधि पर शक होने पर भी पुलिस को सूचना दे. बताया जा रहा है कि जिला पुलिस को होटल में अवैध देह व्यापार व उत्पाद अधिनियम के तहत बनाये गये नियमों की अवहेलना करने की शिकायत मिल रही थी. जिसके आलोक में गैर कानूनी कामों को अंजाम देने वालों को रंगे हाथ दबोचने के लिए पुलिस से सुबह-सुबह यह कार्रवाई की थी .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है