सीतामढ़ी. मंगलवार को ब्रह्म-भूमि सेना के बैनर तले विद्धवान आचार्यो के द्वारा 101 बरुआ का सामूहिक उपनयन संस्कार करवाया गया. आयोजन जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम के सीता प्रेक्षागृह में हुआ. संस्था के सभी सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर यज्ञ का शुभारंभ किया. संस्थापक राकेश कुमार टुन्ना ने बताया कि हर साल की तरह ब्रह्म-भूमि सेना इस बार भी मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी एवं शिवहर के भूमिहार एवं ब्राह्मण परिवार के 101 बरुआ का सामूहिक संस्कार कराया गया. यज्ञ में जिले भर के गांवों से लोगों ने शिरकत की. श्री टुन्ना ने बताया कि विगत तीन साल से इस संस्था द्वारा उपनयन संस्कार का आयोजन किया जा रहा है. राकेश कुमार टुन्ना ने बताया कि आज से ठीक एक महीने बाद पंथपाकड़ धाम में भी भगवान परशुराम की मूर्ति का अनावरण नौ मई को कराया जाना है. उपनयन संस्कार में राजीव कुमार छोटू, राहुल सिंह, मनोज झा, रामबालक सिंह, राजीव तिवारी, बबलू सिंह, आलोक ठाकुर, ललित सिंह, अरुण सिंह, अंकुश राज, आनंद सागर, सुधांशु राज, कृष राज, शशि सिंह, अशोक शर्मा, नागेश्वर सिंह, मनोरंजन त्रिवेदी, मुकेश ठाकुर, विनय सिंह, शिशिर सिन्हा, बसंत सिंह, विजय दिवेदी, मुकेश कुमार, रौशन ठाकुर, भोलू ठाकुर व ब्रह्मर्षि टुनटुन समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है