परिहार. भारत-नेपाल स्थित कन्हवां सीमा पर बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व एसएसबी 51वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ ने संयुक्त रूप से किया. अभियान का उद्देश्य सीमा को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाना. कन्हवां कैंप एसएसबी के इंस्पेक्टर के आर बनीया ने कहा, स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है. यह सीमा सिर्फ दो देशों को नहीं जोड़ती, बल्कि हजारों लोगों के दैनिक आवाजाही का मुख्य रास्ता है. इसे स्वच्छ रखना दोनों देशों की समान जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि भारत और नेपाल के अधिकारी मिलकर सीमा को स्वच्छ रखने के अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर रौशन सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि सीमा क्षेत्र में स्वच्छ वातावरण बना रहे. इस अभियान में भारत की ओर से एसएसबी इंस्पेक्टर के आर बनीया और बड़ी संख्या में एसएसबी सशस्त्र बल शामिल रहे. नेपाल की ओर से रौशन सिंह समेत कई सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इस संयुक्त अभियान ने भारत-नेपाल संबंध को और मजबूत किया है. साथ ही, सीमा क्षेत्र के लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. मौके पर मुखिया जिलानी, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष रामदरेश, समाजसेवी सौरभ कुमार, रामचंद्र ठाकुर,राजदेव साहु सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

