23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: बच्चों ने सीखी ऑनलाइन खतरों से बचने की कला

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनसे बचाव के तरीके सिखाना था.

सीतामढ़ी. शहर के रिंग बांध स्थित सूर्य मंदिर के समीप स्थित मदर्स शैडो प्ले एंड प्रिपेटरी पॉइंट स्कूल में प्रभात खबर ””””””””साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव है”””””””” मुहिम के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना और उन्हें इनसे बचाव के तरीके सिखाना था.

कार्यक्रम में साइबर अपराध विशेषज्ञ और प्राचार्य ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान की चोरी, साइबर बुलिंग और सोशल मीडिया पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

यह सत्र केवल एकतरफा व्याख्यान तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसे एक इंटरैक्टिव सत्र के रूप में आयोजित किया गया था. बच्चे भी इस दौरान काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने साइबर सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे. विशेषज्ञ ने बच्चों के सभी सवालों के जवाब सहज और सरल भाषा में दिए, जिससे उन्हें महत्वपूर्ण और नई जानकारियां प्राप्त हुईं.

इंटरएक्टिव सेशन में साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं से कराया गया अवगत

बच्चों को बताया गया कि कैसे धोखेबाज ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट भेजकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी (जैसे पासवर्ड, बैंक डिटेल्स) चुराने की कोशिश करते हैं. उन्हें सिखाया गया कि वे किसी भी अनजान या संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी को अपनी गोपनीय जानकारी दें. बच्चों को ऐसे फर्जी संदेशों से सावधान रहने के लिए कहा गया जिनमें उन्हें बड़े इनाम या लॉटरी जीतने का लालच दिया जाता है.

सलाह दी गयी कि वे हमेशा आधिकारिक और विश्वसनीय स्रोतों से ही ऐप्स डाउनलोड करें. उनकी व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन अनजान लोगों के साथ साझा नहीं करने की सलाह दी गई. साइबर बुलिंग के बारे में बताया गया – जैसे कि ऑनलाइन किसी को परेशान करना, धमकाना, या उसके बारे में अफवाहें फैलाना. साइबर बुलिंग के बारे में किसी भरोसेमंद व्यक्ति (जैसे माता-पिता, शिक्षक) को तुरंत बताना चाहिए. इसके अलावा उन्हें ऑनलाइन दूसरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, सोशल मीडिया पोस्ट और प्रोफाइल को किसे दिखाना चाहते हैं, इसे नियंत्रित करना और ऑनलाइन अजनबियों से बातचीत करने में सावधानी बरतने की सलाह दी गयी.

इंटरनेट के इस्तेमाल पर बरतेंगे सावधानी

छात्रा ज्योति गुप्ता, जानकी सिंह, नंदनी गुप्ता, छात्र राहुल कुमार, आदित्य रस्तोगी, विराट सर्राफ ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और आंखें खोलने वाला अनुभव रहा. इससे पहले हमें साइबर अपराधों के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी नहीं थी. अब ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान अधिक सतर्क रहेंगे और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या अपनी निजी जानकारी साझा करने से पहले दो बार सोचेंगे.

स्कूल के प्राचार्य अंजनी कुमार, शिक्षक विकास कुमार, उरोज मिश्रा, रजनीश झा, मौसमी कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों की उत्सुकता और उनके द्वारा पूछे गए सवालों से यह स्पष्ट है कि वे इस विषय को लेकर कितने गंभीर हैं. उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उन्हें भविष्य में साइबर अपराधों से सुरक्षित रहने में मदद करेगा. यह पहल न केवल बच्चों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी साइबर सुरक्षा के महत्व को समझने और सुरक्षित डिजिटल वातावरण बनाने में सहायक सिद्ध होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel