सुरसंड. थाना क्षेत्र के पठनपुरा गांव में शुक्रवार की देर शाम घर के समीप सोख्ता के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर एक बालक की मौत डूबने से हो गयी. उक्त गड्ढे में करीब दो फुट पानी जमा हो गया था. मृत बालक गौरव कुमार (तीन वर्ष) वार्ड संख्या नौ निवासी अवधेश ठाकुर का पुत्र था. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पर, उसकी मां शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पंचायत के उपमुखिया व वार्ड सदस्य महासंघ के जिलाध्यक्ष सह ग्रामीण मो अब्बास ने बताया कि उनके द्वारा आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी लाभ दिलाने के आश्वासन पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. तत्पश्चात पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. परिजन ने बताया कि उक्त बालक शाम से ही गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल सका. देर शाम सोख्ता के लिए खोदे गये गढ़े में झांककर देखा तो वह पानी में मृत पड़ा था. गड्ढे से शव को निकालते ही मां बदहवास हो गयी. मृतक बालक के पिता परदेस में मजदूरी करने गया हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है