रीगा. नॉर्थ बिहार स्टोन चिप्स मर्चेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय रैक पॉइंट पर बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के खनन विभाग के नए फरमान को दमनकारी बताते हुए बार-बार व्यवसायियों को तबाह करने का आरोप लगाया गया. उनका कहना था कि इससे स्टोन व्यवसायी परेशान हैं. सभी प्रकार का टैक्स देने के बाद भी सरकार चिप्स व्यवसायियों को परेशान कर रही है. रैक पॉइंट पर धर्म कांटा, ट्रांजिट परमिट जैसे नए आदेश से व्यवसायी एवं मजदूर दोनों सकते में हैं. अध्यक्ष ने कहा कि 31 मार्च तक सरकार अपने इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती है तो एक अप्रैल से सरकार का चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी. मौके पर संजीव कुमार सिंह, अजीत कुमार व सुशील कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है