— सामान जब्ती के साथ जुर्माना भी वसूला सीतामढ़ी. जिला पदाधिकारी रिची पांडेय व नगर आयुक्त गजेंद्र प्रसाद सिंह के संयुक्त निर्देश के आलोक में नगर निगम द्वारा पिछले दिनों सीतामढ़ी शहर में दो दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था, जिसमें दर्जनों अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्रवाई की गयी थी. पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोप में एक मां और बेटी जेल भी जा चुके हैं. भारी मात्रा में सामानों की जब्ती की गयी थी और करीब 25 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया था. वहीं, शनिवार को एक बार फिर नगर निगम द्वारा टाउन प्लानर राहुल कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय डुमरा में अतिक्रमण पर बुलडोजर चला. टाउन प्लानर राहुल कुमार ने बताया कि नगर निगम के डुमरा शाखा कार्यालय के समीप से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी. वहां से बड़ी बाजार होते शंकर चौक, वहां से कुमार चौक होते समाहरणालय, कोर्ट कैंपस व डुमरा थाना होते विश्वनाथपुर चौक तक अभियान चलाया गया. ठेला, बोर्ड इत्यादि काफी सामान जब्त किया गया. नहीं सुधरने वाले अतिक्रमणकारियों से करीब 6500 रुपए दंड राशि के रूप में वसूले गये, बावजूद अतिक्रमणकारी सुधरने और सुनने को तैयार नहीं है. टाउन प्लानर ने बताया कि जबतक अतिक्रमणकारी सुधर नहीं जाते, तब तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा. बताया कि अभियान में टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद समेत आइटीबीपी के जवान, जेसीबी, ट्रैक्टर व नगर निगम के दर्जन भर से अधिक स्वच्छता कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

