सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने दो कर्मियों को इधर- उधर किया है. यानी दिनों का तबादला कर दिया है. वहीं, सदर एसडीओ ने अनुमंडल कार्यालय के आठ कर्मियों के कार्यों में फेरबदल कर दिया है. बताया गया है कि डीएम ने 28 मार्च 25 को जिला राजस्व प्रशाखा के लिपिक मो. जाकिर हुसैन को निलंबन से मुक्त कर उनका तबादला अनुमंडल कार्यालय, पुपरी कर दिया था. डीएम के उक्त आदेश के चौथे दिन एडीएम द्वारा हुसैन को पुपरी में योगदान करने के लिए विरमित कर दिया गया. पुपरी में हुसैन योगदान करते कि डीएम ने दो अप्रैल को 28 मार्च को निर्गत अपने आदेश में संशोधन कर हुसैन का पुपरी अनुमंडल की जगह बेलसंड अंचल कार्यालय में तबादला कर दिया. वहीं, बेलसंड अंचल से लिपिक अजय कुमार झा को सदर अनुमंडल कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है. डीएम ने दोनों कर्मियों को दो दिनों के अंदर प्रभार का आदान-प्रदान कर योगदान करने को कहा गया है. — आठ माह में कार्यों में तीन बार फेरबदल इधर, सदर एसडीओ ने एक बार फिर अपने कर्मियों के कार्यों में फेरबदल कर दिया है. आठ माह के अंदर तीसरी बार कर्मियों प्रभार में बदलाव किया गया है. 28 मार्च 25 को कर्मियों के दायित्व का बंटवारा नए सिरे से किया गया है. इस सूची में आठ कर्मियों का जिक्र है. इससे पूर्व 26 अक्टूबर 24 को सात कर्मियों के प्रभार में बदलाव किया गया था. वहीं, इससे पूर्व आठ जुलाई 24 को सदर एसडीओ द्वारा सात कर्मियों के कार्यों में फेरबदल किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है