शिवहर: श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्व.आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए सीनियर डिविजन ग्रुप-बी के एक मुकाबले में ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारती क्रिकेट क्लब को 70 रनों से पराजित किया.वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्लॉक क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों से पहले 23.2 ओवर में 203 रन बनाकर ऑलआउट हो गई तथा टीम की ओर से मयंक ने नाबाद 45 रन (27 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के) की महत्वपूर्ण पारी खेली.इसके अलावा आशीष चौधरी ने 44 रन तथा अमित रावत ने 25 रनों का योगदान दिया एवं निचले क्रम में धनंजय कुमार ने उपयोगी 16 रन जोड़े हैं. भारती क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में नीरज कुनाल ने 5 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक और अमृत कुमार यादव को 2-2 विकेट मिले. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारती क्रिकेट क्लब की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 24.2 ओवर में 133 रन पर सिमट गई तथा बल्लेबाजी में प्रियांशु पाल ने सर्वाधिक 46 रन (45 गेंद) बनाए,जबकि नीरज कुनाल ने 21 रनों का योगदान दिया. अन्य बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके.ब्लॉक क्रिकेट क्लब की ओर से धनंजय कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 ओवर में मात्र 22 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में मोड़ दिया.उनके अलावा प्रिंस कुमार और आशीष चौधरी ने 2-2 विकेट हासिल किए. वहीं जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने कहा कि शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए धनंजय कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.जो उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी अहम योगदान दिया एवं अपनी पहली बड़ी जीत के साथ ब्लॉक क्रिकेट क्लब ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. सचिव ने कहा कि शुक्रवार को ग्रुप बी का दूसरा मैच राइजिंग स्टार और मां भवानी क्रिकेट क्लब के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

