बथनाहा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा-मुजफ्फरपुर पथ एनएच-22 पर मझौलिया, मुशहरी टोल के समीप शुक्रवार की देर शाम को गैस सिलेंडर लदे एक बेकाबू ट्रक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाद में इलाज के दौरान सीतामढ़ी शहर स्थित एक अस्पताल में उसकी मोत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव निवासी स्व इंदल सिंह के पुत्र रविंद्र कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर पुलिस ने घटना की प्राथमिक जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में पोस्टमार्टम कराया. बाद में शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम रविंद्र अपने बच्चे को किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से छोड़ने सोनबरसा गया हुआ था. लौटने के दौरान सीतामढ़ी की ओर से सिलेंडर लदा एक बेकाबू ट्रक ठोकर मार दिया. बाद में चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया. आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी. इसके बाद परिजनों द्वारा गंभीर रूप से घायल रविंद्र सिंह को इलाज के लिए सीतामढ़ी शहर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मोत हो गयी. शनिवार को जब रविंद्र कुमार सिंह का शव उसके घर पहुंचा, तो वहां कोहराम मच गया. मृतक रविंद्र की माली हालत काफी खराब बताया गया है. वह लुधियाना में सिलाई कर अपना परिवार चलाता था. उसके छोटे-छोटे तीन बच्चे हैं. इस घटना से पूरे गांव में शोक है. पत्नी मीरा देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. परिजन का आवेदन मिलने पर ट्रक चालक के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

