पुपरी. नगर स्थित ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसकी पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के नहुआडीह गांव निवासी चंदू दास के 28 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, सतीश बाइक से अपना घर जा रहा था. इसी क्रम में ओवरब्रिज पर ट्रक के ठोकर से वह नीचे गिर गया तथा ट्रक की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही सतीश की मौत हो गयी. सतीश की मौत की खबर मिलते ही परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गयी. इस संबंध में परिजन ने बताया कि सतीश की शादी अभी 15 दिन पूर्व ही हुई थी. सूचना मिलने पर बीडीओ सुगंध सौरव, सीओ रामकुमार पासवान, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह, दारोगा मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है