19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : अपनी प्रतिभा के दम पर बिहार का देश-दुनिया में नाम

बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

पुपरी. बिहार दिवस के अवसर पर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका संचालन पुपरी बीडीओ सुगंध सौरभ ने किया. कार्यक्रम में स्वागत गान, रंगोली, चित्रकला आदि प्रस्तुत किया गया. वहीं यातायात सुरक्षा को लेकर एसडीओ श्री अंसारी ने लोगो को शपथ दिलाई. ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सके. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री अंसारी ने कहा कि आज हमलोग गर्व के साथ बिहार दिवस मना रहे है. बिहार के लोग लगनशील के साथ साथ अपनी मेहनत के बल पर देश व दुनिया में नाम कमाया है. उन्होंने बच्चो से आह्वान करते हुए कहा कि आप बिहार व देश के भविष्य है. लिहाजा अच्छी पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन जरूरी है. ताकि आप लोग बिहार का नाम रौशन कर सके. डीएसपी अतनु दत्ता ने लोगों को यातायात के नियमों को बताते हुए इसे शत प्रतिशत लागू करने की बात कही. कार्यक्रम में जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, रंगोली व विभिन्न प्रकार के प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर लोगो को पुरस्कृत किया गया. मौके पर उप प्रमुख मो मुर्तुजा, नप पदाधिकारी केशव गोयल, अवर निर्वाचन पदाधिकारी कृपा शंकर चौधरी, बीडीओ नानपुर आविद हुसैन, बीडीओ चोरौत अमित कुमार अमन, बीडीओ बोखडा कयूम अंसारी, जीविका क्षेत्रीय समन्यवक रमेश कुमार, इंद्रनाथ झा व आशा मैनेजर पूजा कुमारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel