10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : बेकूसर पर्यटकों की हत्या करने वाले जानवर, हो कड़ी कार्रवाई : राजद जिलाध्यक्ष

कश्मीर के पहलगाम में मानवता की हत्या की गयी है. बेकसूर पर्यटकों की हत्या करने वाला आदमी हो ही नहीं सकता है. वे लोग जानवर हैं.

सीतामढ़ी. कश्मीर के पहलगाम में मानवता की हत्या की गयी है. बेकसूर पर्यटकों की हत्या करने वाला आदमी हो ही नहीं सकता है. वे लोग जानवर हैं. इस परिस्थिति में हम सब देशवासी केंद्र सरकार के साथ हैं. हमारे नेता और कार्यकर्ता सभी इस घटना से दुखी हैं. जिस आतंकवादी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी ली है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये. हमसब शहीद हुए लोगों के परिवार के साथ हैं. शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की भगवान शक्ति दें.

— सुनील कुमार कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व एमएलए.

मासूम पर्यटकों आतंकी हमला कायरतापूर्ण कृत्य : पिंटू

सीतामढ़ी. न राज्य पूछा, न भाषा, न जाति, सिर्फ धर्म पूछा. यह घटना उस क्रूर मानसिकता की ओर इशारा करती है, जो इंसानियत के हर उस रूप से डरती है, जो एकता और प्रेम का प्रतीक है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मासूम पर्यटकों पर किया गया आतंकी हमला न सिर्फ अत्यंत कायरतापूर्ण कृत्य है, बल्कि देश की अखंडता पर एक सीधा प्रहार भी है. यह घटना हृदय विदारक है और हम सभी को गहरा शोक देती है. हमले के दोषियों को तत्काल चिन्हित कर कठोरतम सजा दी जाये. घाटी में अमन और सुरक्षा बहाल रखने के लिये ठोस और निर्णायक कदम उठाये जायें. इस कठिन समय में इश्वर से प्रार्थना है कि पीड़ित परिवारों को संबल और साहस प्रदान करें. शांति, एकता और सुरक्षा के पक्ष में हम सब एक हैं.

— सुनील कुमार पिंटू, पूर्व सांसद.

पहलगाम में पर्यटकों की हत्या अक्षम्य अपराध : जदयू जिलाध्यक्ष

सीतामढ़ी. पहलगाम की दर्दनाक त्रासदी ने मानवता को कलंकित कर पूरे देश को झकझोर दिया है. लोकतंत्र में इस प्रकार की वीभत्स घटना अक्षम्य अपराध है. इसकी जितनी निंदा की जाये, कम है. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, बल्कि शांति एवं अहिंसा विरोधी ताकतों के ताबूत की आखिरी कील साबित होने वाला है.

— सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू.

पर्यटकों का नरसंहार मानवता को किया है शर्मशार

सीतामढ़ी. कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार में मारे गये सभी हिंदू शहीदों को श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. इस विभत्स्य और मानवता को शर्मशार करने वाली घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है. ये आतंकवादी कश्मीर के साथ पूरे भारत के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने के लिये हिंदुस्तानी को धर्म के नाम पर आपस में लड़ाना चाहते थे. इस विपत्ति में सभी भारतीय एक साथ है. आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का समय आ गया है.

— ऋषिकेश झा, जिलाध्यक्ष, लोजपा रामविलास.

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत

सीतामढ़ी. कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जिस तरह किसी अनहोनी से अनजान पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर 28 पर्यटकों का नरसंहार की गयी, वह पूरे मानवता को झकझोर देने वाली घटना है. इस वक्त हम सभी केंद्र सरकार के साथ हैं. पाकिस्तान प्रायोजित इस आतंकवादी घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. अब समय आ गया है कि आतंकवाद से निर्णायक लड़ायी लड़ी जाये.

— चंद्रिका पासवान, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, सीतामढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel