27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: सूचनाओं के आदान-प्रदान की बनी सहमति

भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में आयोजित की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

डुमरा. भारत-नेपाल सीमावर्ती जिला की संयुक्त समन्वय समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में आयोजित की गयी. जिसमें नेपाल के सीमावर्ती जिलों के जिलाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान डीएम रिची पांडेय ने दोनों ही देश के वरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीमावर्ती जिलों के पदाधिकारी आपसी सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करें. इस तरह की बैठकें विश्वास व समन्वय को मजबूत करती है. साथ ही सीमाई क्षेत्रों में सौहार्द व आपसी सहयोग की दिशा में यह एक सार्थक कदम भी है. वही नेपाल के अधिकारियों ने भी साझा चुनौतियों से निपटने में सीतामढ़ी के प्रशासन से मिल रहे सहयोग की सराहना किया. —दोनों देशों ने तस्करी व अतिक्रमण पर किया चर्चा बैठक में शराब एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने पर व्यापक चर्चा की गई. इसके अतिरिक्त हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी, दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने एवं एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी. सीमा पर नो मेंस लैंड एरिया में अतिक्रमण पर भी चर्चा की गई. तीसरे देशों के नागरिकों का अवैध तरीकों से भारत में प्रवेश नहीं करने को लेकर चर्चा की गई एवं ऐसी गतिविधियो पर कड़ी नजर रखने पर भी सहमति बनी. इसी क्रम में बिहार के रास्ते भारत में नेपाल से फेक करेंसी के आवागमन पर रोक लगाने पर विशेष रूप से चर्चा की गई. बॉर्डर एरिया में रात्रि गस्ती पर बल देने की बात कही गई. साथ ही अनुरोध किया गया कि नेपाल से नदी के रास्ते आने वाले अपराधियो पर नकेल कसी जाये. —बॉर्डर एरिया के दवा दुकानों की होगी जांच डीएम ने ड्रग्स कंट्रोलर सीतामढ़ी को सख्त निर्देश दिया कि बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की लगातार जांच की जाए एवं औचक निरीक्षण के साथ लगातार छापामारी करें. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिबंधित ड्रग्स के इस्तेमाल पर पूर्ण नकेल कसना सुनिश्चित करें. उन्होंने ड्रग्स कंट्रोलर से बॉर्डर एरिया में दवा दुकानों की सूची के साथ छापामारी से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में बॉर्डर पुलिस आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए दोनों ही तरफ के अपराधियों पर नकेल कसने की बात कही. दोनों देश के बीच सूचनाओं का परस्पर आदान-प्रदान हो व एक दूसरे के अपराधियों की सूची एवं उनसे संबंधित जानकारी को एक दूसरे से साझा करने पर सहमति बनी. बैठक के अंत में दोनों देशों के अधिकारियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस बैठक में एसपी अमित रंजन, एसएसबी कमांडेंट संजीव कुमार सिंह व कमांडेंट जीसी पांडेय, एडीएम संदीप कुमार, डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय, सदर एसडीओ संजीव कुमार, डीपीआरओ कमल सिंह, महोत्तरी सीडीओ लालबाबू कवारी, सर्लाही सीडीओ तुलसी बहादुर श्रेष्ठा व रौतहट सीडीओ विनोद कुमार खड़का के अलावे सहायक सीडीओ व एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel